Maharajganj

MAHARAJGANJ News : पत्नी की विदाई न होने पर युवक ने किया आत्मघाती कदम, गला काटकर की खुदकुशी की कोशिश

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो-:  नगर पंचायत परतावल में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। यह सनसनीखेज मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिसवा शुक्ल निवासी 26 वर्षीय इस्तेयाक पुत्र शमशेर का है, जो इन दिनों अपनी ससुराल आया हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, इस्तेयाक अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर अपने घर ले जाना चाहता था। लेकिन पत्नी ने फिलहाल ससुराल छोड़ने से इनकार कर दिया और बाद में आने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि युवक पहले से ही नाराज चल रहा था क्योंकि ससुराल वालों ने उसकी बहन की शादी में कार्ड नहीं भेजा था। इन सब बातों से आहत होकर युवक ने देर रात खुद पर धारदार हथियार से हमला कर अपना गला काटने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दर्दनाक घटना का वीडियो घरवालों ने मौके पर बना लिया, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। घटना की सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वीडियो में युवक को खुद ही अपना गला काटते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला अस्पताल महराजगंज में चल रहा है। चौकी प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक तनाव और असंतुलन से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अब तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल